बुधवार, 15 अप्रैल 2015

क्रिकेट की दुनिया से बाहर चले रहे वीरू का बल्ला चल पड़ा

क्रिकेट की दुनिया से बाहर चल रहे वीरू का बल्ला आईपीएल सीज़न 8 के 10वें मैच में जम कर चला। किंग्स इलेवन पंजाब के तूफानी ओपनर विरेंद्र सहवाग ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली के सामने 166 रनों का लक्ष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सहवाग ने बुधवार को 47 रनों की पारी खेल कर गेल का पछाड़ दिया। उन्होनें टी-20 क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिया। टी-20 क्रिकेट में भारत की तरफ से ये कारनामा करने वाले सहवाग 7वें बल्लेबाज़ बनें। जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में 4000 के मार्क तक पहुंचने वाले वो 25वें बल्लेबाज़ बन गए हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा भी सहवाग ने आज एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। सहवाग ने आज 4 चौके लगाने के साथ ही आईपीएल के इतिहास में सहवाग सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।सहवाग के नाम आईपीएल में अब 432 चौके दर्ज हो गए हैं। इस मामले में उनसे आगे अब कोई भी बल्लेबाज़ नहीं है।