रविवार, 20 मार्च 2016

39 साल सेवा दे चुकी उड़नखटोले को सरकार बेचेगी कबाड़ के भाव


नीतीश बाबू आप अपने जिगर के टूकरे को कबाड़ के भाव में बेच देंगे। आपको उसने सुरक्षित एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाया है और सुरक्षित लाया भी है। इसके बाद भी आपको उसके प्रति जरा सी भी दया नहीं आएगी। जरा सोचिए उसको पटना के किसी चौक पर रखते हैं तो न केवल शहरवासी आपके आदेश की तारीफ करेंगे, बल्कि आपका उड़नखटोले यानि हेलिकॉप्टर शहर की सुंदरता में चार चांद लगाएगा।

सीएम नीतीश कुमार के आदेश के बाद राजकीय विमान किंग एयर सी 90 वीटी ईएफजी को हटाने का निर्देश दिया है। इस विमान ने सरकार को 39 साल की सेवा दी है। इसके अलावा राज्य सरकार के दोनों बोनन्जा विमान वीटी-डीएजी और जी-35 राजधानी पटना के राजधानी वाटिका या फिर पटना जू के रौनक बढ़ाने के लिए रखेंगे। स्टेट हेलिकॉप्टर के मेंटेनेंस पर काफी खर्च आ रहा है इसी को देखते हुए राजकीय हेलिकॉप्टर को सीएम ने कबाड़ी में बेचने का निर्देश दिया है।