बुआ हर दिन सुबह-शाम प्रैक्टिस करने जाती थी.
उनको देखकर मेरे मन मैं भी आया कि क्यों ना मैं भी बुआ के साथ खेलने जाऊं. दो साल
पहले फुटबॉल खेलना शुरू किया. उस वक्त कोई सपना नहीं था. धीरे.धीरे खेल सुधरता गया.
एक समय आया कि हर कोई मेरा खेल देख प्रभावित होने लगा. फिर मैंने भी कड़ी मेहनत की.
इस बार जरूर दिमाग में था कि कुछ करना है. इसी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि मेरा
सलेक्शन इंडिया कैंप में ट्रेनिंग के लिए हुआ. यह अनुभव साझा कर रही हैं रायपुर की
फुटबॉलर प्रियंका फूटान. प्रियंका कोलकाता में 8 नवंबर से 8 दिसंबर तक अंडर-15 इंडिया कैंप से ट्रेनिंग लेकर
लौटी हैं. प्रियंका ने फुटबॉल से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा
कि इंडिया कैंप में एक महीने में जिस स्तर की ट्रेनिंग देते हैं, वैसा शायद ही छत्तीसगढ़ में मिल पाए. छत्तीसगढ़ में ट्रेनिंग की अच्छी
व्यवस्था है, लेकिन हार्ड प्रैक्टिस नहीं होती. पहले सुबह
उठकर कोचिंग जाती थीए फिर स्कूल से लौटकर कुछ खाकर सीधा ग्राउंड जाती थी.
शुरू.शुरू में काफी दिक्कत हुई, लेकिन अब प्रैक्टिस में सब आ गया है.
इस तरह हुआ सलेक्शन
पिछले दिनों मिजोरम में छत्तीसगढ़ की
महिला फुटबॉल टीम खेलने गई थी. टीम में प्रियंका का भी सलेक्शन हुआ था. मैच के
दौरान प्रियंका का शानदार परफॉर्मेंस रहा. सलेक्टर्स ने प्रियंका का खेल देखकर
इंडिया कैंप के लिए सलेक्ट कर लिया. प्रियंका अब तक छह से अधिक स्कूल नेशनल और ओपन
नेशनल खेल चुकी है.
कैंप में मिले नए दोस्त
प्रिंयका के अनुसार इंडिया कैंप के
लिए जब मेरा सलेक्शन हुआ तो मैं बहुत खुश थी. घर वाले भी खुश थेए लेकिन मन में डर
था क्योंकि कैंप में पहचान का कोई नहीं था. कैंप में जाने के बाद सीखने को तो मिला
हीए साथ ही नए दोस्त भी बने.
इंडियन टीम को रिप्रजेंट करने का
सपना
प्रियंका का कहना है कि हर खिलाड़ी
का सपना होता है वह इंडिया टीम को रिप्रजेंट करे. मेरा भी सपना है कि मैं इंडियन
फुटबॉल टीम की ओर से खेलूं. उसको रिप्रजेंट करूं. इस बार इंडिया टीम के लिए
सलेक्शन नहीं हो पाया है. अगली बार फिर से कोशिश करुंगी कि मेरा सलेक्शन इंडियन
टीम में हो और मैं देश के लिए खेलूं.
सपने को साकार करने में इनका रहा
योगदान
प्रियंका के अनुसार बुआ को खेलता
देख मैंने भी प्रैक्टिस की. इसके बाद कोच सरिता कुजूर और कोच मुश्ताक अली प्रधान
ने खेलने के लिए तैयार किया. इन सब के अलावा पापा तरुण फूटान का योगदान है. वे हर
समय मेरे साथ खड़े रहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें