सोमवार, 11 अप्रैल 2016

तुम्हारी मौत की खबर सुन दिल रो रहा




वीनू हम बहुत दुखी है तुम्हारी मौत की खबर सुनकर। दिल रो रहा है। कोई कहता है गलत इंजेक्शन लगने से तुम्हारी मौत हो गई तो कोई कहता है सड़क दुर्घटना में। जिस स्थिति में तुम्हारी मौत हुई। यह जानकर हम सब दुखी है। अब तुम हमारी यादों में ही रहोगी। अब भगवान से यही प्रार्थन करूंगा कि तुम्हारी आत्मा को शांति मिले और तुम फिर से किस मां के खोख से पैदा होकर अपने अधूरे सपने को पूरा करना। अपने परिवार का नाम रोशन करना।
हां हम बात कर रहे हैं जयपुर की मशहूर लेड़ी बाइकर वीनू पालीवाल की। वे देश का भ्रमण करने के लिए निकली थी। लेकिन सोमवार की शाम करीब छह बजे भोपाल के विदिशा में सड़क दुर्घटना में घायल हो गई। उस समय साथ में दोस्त शांतनु था। वे वीनू को ग्यारसपुर के शासकीय अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसको नर्स ने इंजेक्शन दिया। इसके बाद विदिशा के लिए रवाना हो गए। रास्ते में उसकी हालत और बिगड़ती गई। विदिशा के शासकीय अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया। वीनू जब अंतिम सांसे गिन रही थी तो उसके साथ दोस्त शांतनु था। शांतनु के आंखें नम थी और वह सभी को बता रहा था कि सड़क दुर्घटना में वीनू के सिर्फ दाहिने हाथ की कोहनी और पैर में चोट लगी थी। इसके अलावा कहीं चोट नहीं था। उसकी मौत गलत इंजेक्शन लगने से हुआ है। दूसरी ओर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि वीनू की मौत लीवर के बर्स्ट होने से हुआ है। जो भी हुआ और जैसे भी हुआ वीनू हमसे दूर चली गई। विश्वास नहीं हो रहा है, लेकिन यह सच है। जाते-जाते बस यह कहूंगा कि भगवान उसकी आत्मा को शांति दे और भगवान उसको फिर बेटी के रूप में ही धरती पर भेजना, ताकि वह अपने अधूरे सपने को साकार कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं: